बिहार के जाने माने यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। उनका कहना है कि ऐसा उन्होंने मां के कहने पर किया है। मनीष का कहना है कि उनकी ऐसी कोई खास मंशा नहीं थी लेकिन मनोज तिवारी के मां को फोन करने के बाद मैं मां की बात नहीं टाल पाया। दरअसल मनीष कश्यप को लेकर माना जा रहा था कि वे पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, जिससे कि बीजेपी की मुश्किल बढ़ सकती थी। इस लोकसभा सीट पर बीजेपी से संजय जायसवाल और कांग्रेस से मदन मोहन तिवारी मैदान में हैं।
कौन हैं मनीष कश्यप ?
मनीष कश्यप जाने माने यूट्यूबर हैं। उनका असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है। मनीष का जन्म पश्चिम चंपारण जिले के डुमरी महानावा गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम उदित कुमार तिवारी है जो कि भारतीय सेना में नौकरी करते हैं। मनीष ने महाराष्ट्र से सिविल इंजीनियरिंग की है, लेकिन इसके बाद कहीं नौकरी नहीं की।
कैसे चर्चा में आए Son Of Bihar ?
Son Of Bihar के टाइटल से पहचान रखने वाले मनीष शुरू से ही सरकार का ध्यान समाज की ओर आकर्षित करने में लगे रहते हैं। इसके साथ ही समय समय पर सरकार की कमियों को भी उजागर करने का काम करते रहे। यही वजह धीरे धीरे ही सही मनीष की ख्याति का कारण बन गई।