ATS ने उत्तर प्रदेश में PFI के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के बाद ATS ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया. PFI उत्तर प्रदेश में अपनी जड़े जमाने की कोशिश कर रही है. PFI यानी पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ रविवार को ATSने करीब 20 जिलों में छापा मारा. इस छापेमारी के बाद करीब 70 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
ATS ने PFI के दो सक्रिय सदस्य परवेज अहमद व रईस अहमद को गिरफ्तार किया. इन दोनों के खिलाफ वाराणसी के लोहता थाने में देश विरोधी व आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने का मामला दर्ज था. इन दोनों के ऊपर पचास पचास हजार का ईनाम भी था. इन दोनों आरोपी दिल्ली, असम, केरल, उत्तर प्रदेस में PFI के अन्य सक्रिय सदस्यों के साथ मिलकर अपने नेटवर्क को और मजबूत कर रहे थे. दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले से भी 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. आपको बता दे कि PFI को 2022 में आतंकी व देश विरोधी गतिविधियों को लेकर PFI पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. एटीएस ने पीएफआई के सदस्यों को पकड़ने के लिए शामली, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ व कई अन्य जगहों में छापेमारी की थी. शामली में 11 तो लखनऊ में 9 लोग हिरासत में लिए गए.