Arvind Kejriwal Diet: इस समय जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की डाइट पर काफी चर्चा हो रही है। ईडी ने बताया है कि केजरीवाल शुगर के मरीज होने के बावजूद जेल में आम, मिठाई, आलू-पूरी, ज्यादा चीनी की चाय जैसी चीजों का सेवन कर रहे हैं। ईडी का आरोप है केजरीवाल ऐसा करके शुगर की बीमारी को जमानत का आधार बनाना चाहते हैं। केजरीवाल ने हालांकि इस मामले पर पलटवार किया है लेकिन अब भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने एक और सनसनीखेज खुलासा किया है।
नवरात्र में खाए थे अंडे
शाजिया का कहना है कि केजरीवाल को अपनी शुगर की कोई परवाह होनी चाहिए लेकिन हैरानी की बात है कि उन्होंने नवरात्र के दौरान भी अंडे खाए थे। मुझे लगा था केजरीवाल नवरात्र में तो अंडे नहीं खाएंगे क्योंकि ऐसी ही परंपरा है। हालांकि अंत में ये उनका निजी मामला है वे नवरात्री में अंडे खाना चाहते हैं या नहीं।
इसके बाद शाजिया ने सवाल किया कि एक सरकारी एजेंसी अरविंद केजरीवाल को क्यों नुकसान पहुंचाएगी जबकि उसके ऊपर दिल्ली के सीएम की सुरक्षा का दारोमदार है। आम आदमी पार्टी को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।
केजरीवाल के आरोपों पर शाजिया का पलटवार
बता दें केजरीवाल ने ये भी आरोप लगाए थे कि उनको जेल में इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है। ये दवा मधुमेह के इलाज के लिए बहुत जरूरी होती है और इसको इंजेक्शन के जरिए दिया जाता है। इस पर शाजिया ने कहा कि जेल में केजरीवाल के लिए एक मेडिकल असिस्टेंट मौजूद है जो उन्हें निर्धारित इंसुलिन दे रहा है।
बता दें, केजरीवाल को फिलहाल घर का बना खाना देने की छूट प्रदान की गई है। 18 अप्रैल को ही एक ब्रीफ कांफ्रेसिंग के दौरान आतिशी ने ये भी आरोप लगाया कि केजरीवाल का घर का खाना बंद किया जा सकता है। बीजेपी उनको हरा नहीं सकती तो जेल में मारने की प्लानिंग कर रही है।
केजरीवाल को पता होना चाहिए क्या खाना है क्या नहीं
इस पर शाजिया ने कहा कि केजरीवाल के घर के खाने के अनुरोध को पहले ही कोर्ट ने मंजूर कर दिया है। केजरीवाल ने केवल दो ही बार जेल का खाना खाया है। शाजिया ने उल्टा केजरीवाल पर आरोप लगाया कि जिसको टाइप-2 डायबिटीज हो उसको ये पता होता है कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। साथ ही ये भी समझना चाहिए जेल प्रशासन दिल्ली सरकार के दायरे में आता है।