Bibhav Kumar Summon: आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल संग सीएम हाउस में हुए कथित मारपीट मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार को समन भेजा है। NCW ने कुमार को 17 मई की सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने 14 मई को कहा थी कि आप की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल मामले में आवाज उठानी चाहिए। दरअसल, विभव कुमार पर ये आरोप है कि उन्होंने स्वाति मालीवाल संग बदसलूकी की थी।
AAP नेता संजय सिंह ने कड़ी निंदा
वहीं, इस पूरे मामले पर सियासत भी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी स्वाति मालीवाल के केस को लेकर आप पर लगातार निशाना साध रही है। हाल ही में AAP नेता संजय सिंह ने कहा था कि स्वाति अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके घर में इंतजार कर रही थीं। इस दौरान विभव कुमार ने उनसे बदसलूकी की, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।
यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल के मामले पर अरविंद केजरीवाल की चुप्पी, कुछ भी बोलने से किया इंकार
मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा था कि स्वाति सिविल लाइन्स थाने आई थीं। उन्होंने केजरीवाल के निजी सचिव पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। बता दें कि स्वाति ने अभी तक इस पूरे मामले में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज होने के बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ेगी।