Arvind Kejriwal Arrest:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। केजरीवाल को अब CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां CBI ने कहा कि हमें अरविंद केजरीवाल को हिरासत में ले जाकर पूछताछ करने की इजाजत दी जाए।
बता दें कि इससे पहले निचली अदालत ने केजरीवाल की जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया था। हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट ने इस फैसले पर रोक लगा दी थी। इसके बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उन्हें वहां से भी कोई राहत नहीं मिली हैं।
दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने मंगलवार (25 जून) को तिहाड़ जेल में पूछताछ की। CBI ने केजरीवाल के बयान को भी दर्ज कर लिया है। वहीं, आज सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई की जाएगी।
(Arvind Kejriwal Arrest) हाई कोर्ट ने क्या-क्या कहा
दिल्ली हाई कोर्ट ने 25 जून को आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले (Money Laundering Case) में केजरीवाल को जमानत देने के निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी थी। न्यायमूर्ति सुधीर कुमार जैन की अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि निचली अदालत ED द्वारा उसके समक्ष पेश की गई।
Read More- लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव आज, मतदान नहीं कर पाएंगे विपक्ष के ये बड़े