Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली सीएम हाउस में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी केस ने नया मोड़ ले लिया है। आज यानी 17 मई को आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस की और इस मामले को बीजेपी की साजिश कहा है।
केजरीवाल को फंसाना चाहती थीं स्वाति मालीवाल- आतिशी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा कि इस पूरे मामले में स्वाति मालीवाल को मोहरे की तरह इस्तेमाल किया गया,जब 13 मई को स्वाति सीएम आवास आई थीं, तब उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को फंसाने का था। मगर वो वहां मौजूद नहीं थे, जिसके बाद स्वाति ने विभव कुमार पर आरोप लगाया, जिसकी पोल सामने आया वीडियो खोलता है।
IPC की इन धाराओं के तहत FIR दर्ज
बता दें कि कथित बदसलूकी मामले में स्वाति ने कहा था कि विभव ने मुझे थप्पड़ मारा, लातों से मारा। मेरे पेट पर मारा। इतना ही नहीं उन्होंने मेरी बॉडी पर हमला किया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव के खिलाफ IPC की धारा 354 , 506, 509 और 323 के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- ‘तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगी…’ मालीवाल का कथित वीडियो वायरल
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 13 मई की सुबह 9:34 बजे दिल्ली पुलिस को सीएम हाउस से फोन आया था। कॉलर ने सिर्फ एक लाइन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया, ‘हमें सुबह 9:34 बजे एक PCR कॉल मिली। कॉल करने वाले ने कहा कि उसके साथ CM आवास के अंदर मारपीट की गई है। उसके बाद लोकल पुलिस और SHO ने कॉल का जवाब दिया। कुछ समय बाद, सांसद स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन सिविल लाइंस आईं। हालांकि, इस मामले में उनकी ओर से उस समय कोई शिकायत नहीं दी गई।’