यूपी के पीलीभीत में आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध शराब बनाए वालों को निशाने पर लिया और करीब 1135 लीटर कच्ची शराब बरामद की. होली का त्योहार बिल्कुल करीब है जिसे देखते हुए यूपी प्रशासन, आबकारी विभाग अलर्ट हो गया है. पीलीभीत में आबकारी विभाग ने सिविल पुलिस के साथ मिलकर जिले के अलग अलग क्षेत्रों में छापेमारी की, इस छापेमारी में अगल अलग जगहों से 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया. आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शासन से मिले निर्देशों के बाद जनपद में पांच टीमों के साथ अवैध शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ छापेमारी की. पुलिस ने भी सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित मामलों में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. शराब के अवैध कारोबारियों पर आबकारी विभाग की पैनी नजर है होली के त्योहार को देखते हुए जनपद में 7 फरवरी, 8 फरवरी को शराब की दुकान बंद रखने के निर्देश दिए है.
यूपी नकली या जहरीली शराब पीने से पहले कई लोगों की जान जा चुकी है, यूपी के सिकंदराबाद में जनवरी 2021 को नकली शराब पीकर कई लोगों ने अपनी जान गवाई थी वहीं यूपी के अलीगढ़ में मई 2021 में नकली शराब से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, यूपी के और भी शहरों-गाँवों में नकली शराब पीने से कई लोगों ने अपनी जान गवाई थी. होली जैसे त्योहारों पर शराब की खपत बढ़ जाती है जिसके कारण इस समय नकली और अवैध शराब बनाने वाले लोग ज्यादा से ज्यादा सक्रिय हो जाते है, इस बार इसी को देखते हुए यूपी सरकार, आबकारी विभाग सतर्क होकर काम कर रहा है कि कहीं अलीगढ़, सिकंदराबाद जैसी घटना दुबारा ना घट जाए और यूपी सरकार विपक्ष के निशाने पर ना आ जाए.