एक डरावने वाली खबर आ रही है. भारत में चक्रवाती तूफान आने वाला है . भारतीय मौसम विभाग की माने तो मोखा तूफान, गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार की शाम को इस तूफान ने खतरनाक रूप ले लिया. इस तूफान के समय के साथ साथ और भी खतरनाक होने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार ये तूफान बांग्लादेश – म्यांमार की तट की ओर चला जायेगा. रविवार को 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है. इस तूफान को लेकर पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
अरब सागर में 1990 के बाद 165 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तीव्रता वाले तूफानों की संख्या में लगातार बढोत्तरी हुई है. इसका कारण कुछ हद तक क्लाइमेट चेंज होना भी हो सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने मछुआरों और शिप्स, ट्रॉलरों को रविवार तक मध्य और उत्तरपूर्व बंगाल की खाड़ी एवं उत्तरी अंडमान सागर में ना जाने की सलाह दी है. वहीं बंगाल की मध्य खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर में नौकायन करने वालों को तट पर वापस लौटने की सलाह दी है. इस मोखा तूफान की वजह से त्रिपुरा, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर सहित साउथ असम में कई जगह बारिश की संभावना है. मोखा तूफान के चक्रवाती तूफान से बचाव के लिए पश्चिम बंगाल में एनडीआरफ की 8 टीमें तैनात कर दी गई है साथ ही 200 बचावकर्मी भी तैनात किए गए है. आपको बता दे कि भारत के समुद्री तट की लंबाई 7500 किलोमीटर से भी ज्यादा है. और डराने वाली बात ये है कि इनमें से 76 प्रतिशत से ज्यादा इलाका सुनामी के खतरे वाला इलाका है.