भारत की पर्वतारोही बलजीत कौर को मंगलवार को सकुशल बचा लिया गया है. बलजीत कौर नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा शिखर से उतरते समय लापता हो गई थी. बलजीत कौर हिमाचल के सोलन की रहने वाली है. माउंट अन्नपूर्णा दुनियां की दसवीं सबसे ऊंची चोटी है.
बताया जा रहा है कि बलजीत कौर का पता हवाई खोजी दलों ने लगाया है. बलजीत कौर ने पिछले साल मई में माउंट ल्होत्से को भी फतह किया था और 8000 मीटर ऊंची चार चोटियों पर चढ़ना वाली ये पहली पर्वतारोही बनी थी. अन्नपूर्णा पर्वत समुद्र तल से 8,091 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. बलजीत कौर ने 19 साल की छोटी उम्र में अपने करियर की शुरूआत की थी.