श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

ग्रेटर नोएडा निर्माणाधीन सोसाइटी में 4 मजदूरों की मौत


ग्रेटर नोएडा वेस्ट ,टेक जोन 4, आम्रपाली बिल्डर की निर्माणाधीन सोसाइटी में पैसेंजर लिफ्ट नीचे गिरने से हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई । वहीं पांच मजदूरों के घायल होने की खबर सामने आई।

सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी अस्पताल में मौजूद है। इमारत का निर्माण करा रहे कंपनी के अधिकारी का कहना है कि इस हादसे की अभी जांच चल रही है. जांच में जो भी निकल कर आएगा उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. उसके बाद पता चल सकेगा कि यह मैकेनिक फेलियर है या फिर मशीन में कोई कमी थी. उन्होंने कहा कि सभी साइट्स पर सेफ्टी गाइडलाइंस फॉलो की जा रही हैं या नहीं इस बात की भी जांच हो रही है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

J&K Elections Result
जम्मू कश्मीर में 'आप' का खुला खाता, पार्टी प्रमुख केजरीवाल ने दी बधाई
Gyanvapi
इस दिन होगी ज्ञानवापी मामले में सुनवाई, जानें कौन सा पक्ष रखेगा अपनी दलील
Pradhan Mantri Awas Yojana
अब हर किसी को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, जानें क्या है नियम
Dushyant Chautala
JJP: 2019 के विधानसभा चुनाव में ‘किंगमेकर' बनी, मगर इस इलेक्शन में सूपड़ा साफ
Ravinder Raina
J&K में हार के बाद BJP अध्यक्ष रविंद्र रैना ने दिया इस्तीफा, बोले- मैंने लोगों के फैसले को…
Pradhan Mantri Awas Yojana: उत्तर प्रदेश में हर एक पात्र व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा, ऐसा राज्य के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस योजना के तहत होने वाले सर्वे में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी और किसी भी पात्र व्यक्ति को लाभ से वंचित नहीं रखा जाएगा। हर गांव में एक सरकारी कर्मचारी को सर्वे का काम सौंपा गया है और सर्वे के दौरान लाभार्थी और सर्वे करने वाले अधिकारी दोनों का फेस पहचान तकनीक से मिलान किया जाएगा। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार (Pradhan Mantri Awas Yojana) ने उत्तर प्रदेश को इस वित्तीय वर्ष में 70 हजार आवासों का लक्ष्य दिया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रता मानकों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। यह भी पढ़ें- लखनऊ: विधानसभा के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती पहले, जिन लोगों के पास मोटरसाइकिल, लैंडलाइन फोन या रेफ्रिजरेटर जैसे सामान थे, उन्हें भले ही उनका घर कच्चा हो, आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाता था, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस नियम में ढील दे दी है। मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश को इस योजना में देश में पहले स्थान पर रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत पिछले छह वर्षों में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। इस योजना के तहत अब तक कुल 2.52 लाख घरों का निर्माण पूरा हो चुका है। यह योजना विशेष रूप से गरीब और वंचित समुदायों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है। यह भी पढ़ें- औली में भारत-कजाकिस्तान के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास जारी, फायरिंग का हुआ आयोजन Nayab Saini
CM नायाब सिंह सैनी ने जीता लाडवा का किला, जीत के बाद दी पहली प्रतिक्रिया