Skin care tips: गर्मी की वजह से हर कोई परेशान है। इस मौसम में अपने खान-पान और स्किन का ध्यान रखना बेहद जरुरी हो जाता है। तेज गर्मी की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं। पानी की कमी से हमें डिहाइड्रेशन हो सकता है। वहीं, तेज गर्मी की वजह से त्वचा संबंधी बीमारियां भी होती हैं। सुस्क मौसम की वजह से आपको एक्ने और मुंहासे की समस्या हो सकती है। एक्ने और मुहासों का इलाज तो हम कर सकते हैं, लेकिन इनसे होने वाले दाग-धब्बों को हटाना काफी मुश्किल हो जाता है।
आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे जिसका उपयोग करके आप आसानी से चेहरे के दाग-धब्बों को हटा सकते हैं। इस लेख में हम पुदीना से बनने वाले फेस पैक के बारे में बताएंगे। पुदीना से फेस पैक बनाना बेहद आसान है और गर्मी के मौसम में आसानी से बाजार में पुदीने की ताजी पत्तियां मिल जाएगी। तो चलिए बताते हैं कि आप कैसे पुदीना से फेस पैक बना सकते हैं।
पुदीना और हल्दी
भारतीय घरों की रसोई में हल्दी काफी आसानी से पाई जाती है। ऐसे में सबसे पहले एक कटोरी में हल्दी लेकर उसमें पुदीना की पत्तियों को डालें। अब इसे अच्छी तरह से पीस लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। इस पेस्ट के नियमित इस्तेमाल से आपको असर जरूर दिखाई देगा।
पुदीना और मुल्तानी मिट्टी
गर्मी के मौसम में मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए काफी फायदेमंद रहती है। ऐसे में सबसे पहले इसका पेस्ट तैयार करें। अब पुदीने की पत्तियों के पेस्ट को भी मुल्तानी मिट्टी के साथ मिला लें। आखिर में इसमें दही डालकर मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाएं। जब ये सूख जाए तो मसाज करते हुए चेहरा साफ कर लें।
अगर आप इन फेस पैक का इस्तेमाल (Skin care tips) नियमित रूप से करते हैं तो आपके चेहरे के दाग-धब्बे साफ हो जाएंगे। पुराने से पुराने दाग-धब्बों को भी पुदीना का पैक साफ कर सकता है।
यह भी पढ़ें- आपके दिल का ख्याल रखेंगे ये 5 फूड, बैली फैट को भी कम करने में मददगार
वहीं, इस पैक के नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा हाइड्रेट रहेगी। गर्मी के मौसम में त्वचा को हाइड्रेट रखना काफी जरुरी होता है। ऐसा न करने पर कई परेशानियां जन्म लेने लगती हैं।