Javed Akhtar Supported Mohammed Shami: मुसलमान समुदाय के लिए रमजान का महीना बहुत पवित्र माना जाता है। इस महीने में मुसलमान रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं। हालांकि, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान क्रिकेटर मोहम्मद शमी को पानी पीते हुए देखा गया, जिसके बाद उन्हें रोजा न रखने को लेकर ट्रोल किया जा रहा है।
जावेद अख्तर ने मोहम्मद शमी को सपोर्ट किया
दिग्गज गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने मोहम्मद शमी को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, “शमी साहब, उन प्रतिक्रियावादी कट्टर बेवकूफों की परवाह ना करें जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में दोपहर में आपके पीने के पानी से कोई परेशानी है। ये उनका कोई काम नहीं है। आप महान भारतीय टीम में से एक हैं जो हम सभी को गर्व महसूस करा रहे हैं। आपको और हमारी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं।”
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने उठाए थे सवाल
अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के प्रेसिडेंट मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मोहम्मद शमी को रोजा न रखने को लेकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा, “इस्लाम के जरूरी फर्ज में से एक रोजा है। अगर कोई स्वस्थ पुरुष या महिला रोजा नहीं रखता है, तो वो बहुत बड़ा पाप करता है। भारत के एक फेमस क्रिकेट पर्सनैलिटी, मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान पानी या कोई ड्रिंक पिया। लोग उन्हें देख रहे थे।”
मोहम्मद शमी को ट्रोल करने वालों की आलोचना
मोहम्मद शमी को रोजा न रखने को लेकर ट्रोल करने वालों की आलोचना की जा रही है। लोग कह रहे हैं कि यह मोहम्मद शमी का व्यक्तिगत मामला है और उन्हें ट्रोल करने की कोई जरूरत नहीं है।