Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर आज सुबह चोर घुस आए। चोर घर में घुसने के बाद हाउस हेल्प के साथ हाथापाई करने लगे, जिसकी आवाज सुनकर खुद सैफ अली खान गए तो चोरों ने उन्हीं पर धारदार चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनके कई गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद एक्टर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि घटना के बाद पुलिस उनके घर पहुंची। अब पुलिस के लिए यह सिरदर्द बना हुआ है कि इतनी हाई सिक्योरिटी होने के बाद भी चोर घर में कैसे घुस आए।
हमले के बाद सैफ का पहला रिएक्शन आया सामने
वहीं, इस घटना को सुनने के बाद सैफ के फैंस में खलबली मच गई। हर कोई यह घटना सुनकर स्तब्ध हो गया। इस बीच एक्टर सैफ का अस्पताल से पहला रिएक्शन सामने आया है।
On the health condition of Actor Saif Ali Khan, Dr Niraj Uttamani, COO of Lilavati Hospital says “Saif Ali Khan was attacked by an unidentified person at his house. He has six wounds from sharp objects like knife etc. of which two wounds are deep and one close to his spine. A… https://t.co/8dAgzVWA3r
— ANI (@ANI) January 16, 2025
सैफ अली खान ने खुद इस हमले की पुष्टि की है। उन्होंने अपने बयान में बताया कि हमला हुआ है। सभी लोग शांति बनाए रखें। अभी मेरा इलाज चल रहा है। इस वक्त मैं पूरी तरह से खतरे से बाहर हूं। सैफ के हाथ के साथ उनके शरीर में भी कुछ जगह चोट आई हैं।
पुलिस ने हमले की जांच के लिए 7 टीम गठित की
बता दें कि सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस जांच कर रही है। मुंबई पुलिस ने हमले की जांच के लिए 7 टीम गठित की हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हाउस हेल्प का बयान दर्ज किया जाएगा। पुलिस को हाउस हेल्प के रोल को लेकर संदेह है। हाउस हेल्प की मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद बयान दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा सैफ के स्टाफ के 3 लोगों का बयान दर्ज किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि हाउस हेल्प ने कथित चोर की एंट्री करवाई।