Best Horror movies: अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। अक्सर लोगों को लगता है कि भारत में अच्छी डरावनी फिल्में नहीं बनतीं। शायद यही कारण है कि दर्शक भारत की बजाय विदेशी हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हैं, लेकिन क्या हो अगर हम आपसे कहें कि भारत में विदेशी हॉरर फिल्मों से ज्यादा डरावनी फिल्में बनती हैं, जिन्हें देखने के बाद आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी, तो आपको कैसा लगेगा…
आइए, आपको भारत की उन सीक्रेट हॉरर फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा..
भूतकालम (Bhoothakaalam)

इस लिस्ट (Best Horror movies) में पहला नाम मलयालम भाषा में बनी फिल्म भूतकालम का है। इस फिल्म की कहानी में दो मां और बेटे हंसी खुशी जीवन गुजार रहे होते हैं। फिर उनके जीवन में एक डरावने भूत की एंट्री होती है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर मौजूद है। मूवी में कई ऐसे डरावने सीन्स हैं, जिन्हें देखने के बाद आपकी हालत खराब हो जाएगी।
कम फिल्में करने के बावजूद करोड़ों की मालकिन हैं प्राची देसाई, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस
डेमोंटे कॉलोनी (Demonte Colony)

तमिल भाषा में बनी फिल्म डेमोंटे कॉलोनी में 4 दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है। एक दिन ये चारों दोस्त एक भूतिया महल में जाते हैं, लेकिन लौटते समय इन दोस्तों में किसी एक पर एक अंग्रेज भूत की आत्मा घुस जाती है। वो कौन सा दोस्त है, जिस पर भूत का वास है और कैसे चारों की जिंदगी एक झटके में बदल जाती है, ये जानने के लिए आप इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं।
आमिस (Aamis)

फिल्म आमिस में एक महिला टीचर और स्टूडेंट के बीच लव अफेयर के बारे में दिखाया गया है। टीचर को एक खास चीज खाने की आदत होती है, जो उसका स्टूडेंट उसे लाकर देता है। वो चीज इंसान का मांस होता है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आसानी से देख सकते हैं।
कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ का होगा आगाज, ट्रेलर जारी