Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो से दर्शकों को हंसाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। वे समय-समय पर फिल्मों में भी हाथ आजमाते रहते हैं। हालांकि, इसमें उन्हें कोई खास कामयाबी नहीं मिली है। पिछली बार उनकी ज्विगाटो मूवी रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। हालांकि, कपिल के एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई। आज हम आपको कपिल की ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे, जो ऑडियंस के लिए तो जरूर तरसी, लेकिन फिर भी उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
सुनील पाल ने किया डायरेक्ट
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘भावनाओं को समझो’ है। यह फिल्म आज से 14 साल पहले 15 जनवरी 2010 में रिलीज हुई थी। इसको डायरेक्ट कॉमेडियन सुनील पाल ने किया था। इस फिल्म में जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव, गुरप्रीत घुग्गी, एहसान कुरैशी और सुदेश लहरी समेत देश के तमाम पॉपुलर कॉमेडियन नजर आए थे।
बचपन के दोस्त थे अनंत-राधिका, फिर ऐसे हुआ प्यार; जानें इनकी लव स्टोरी
क्या है स्टोरी?
Kapil Sharma की ‘भावनाओं को समझो’ कॉमेडी-ड्रामा फिल्म एक शराबी बेटे सुंदरलाल यादव (सुनील पाल) पर केंद्रित है, जो अपनी दिवंगत पिता हिम्मतराम की 100 करोड़ की संपत्ति हथियाना चाहता है। इसके लिए वह कई षड्यंत्र रचता है। मरने से पहले हिम्मतराम ने अपनी सारी संपत्ति अपनी पोती सुमन के नाम कर दी और शर्त रखी कि जो भी सुमन से शादी करेगा, वह संपत्ति उसकी होगी। इसके बाद से सुंदरलाल यादव सुमन के लिए दूल्हा ढूंढ़ने लगता है।
फिल्म में 47 कॉमेडियन्स आए नजर
फिल्म ‘भावनाओं को समझो’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। इसको बनाने में एक करोड़ रुपये की लागत आई थी, लेकिन फिल्म बमुश्किल 3.20 लाख रुपये कमा पाई। हालांकि, इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। इसकी वजह यह थी कि इसमें देशभर में 47 प्रोफेशनल कॉमेडियन्स नजर आए थे।
‘गुड्डू भैया’ को किसने किया सुधारने का काम? एक्टर ने खुद किया खुलासा