Kangana Ranaut Emergency: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ आय यानी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। मगर सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिल पाने की वजह से अभिनेत्री की ये फिल्म रिलीज नहीं हो सकी। इस बीच कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की नई रिलीज डेट पर अपडेट दिया है। इसके साथ ही उन्होंने धैर्य बनाइ रखने के लिए अपने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया है।
‘इमरजेंसी’ पर कंगना ने शेयर किया अपडेट
अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘भारी मन से यह एलान करना पड़ रहा है कि मेरी निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ जो आज रिलीज होने वाली थी, उसे स्थगित कर दिया गया है और हम अभी भी सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र का इंतजार कर रहे हैं। आपकी समझदारी और धैर्य के लिए धन्यवाद। नई रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी’।
विवाद के चलते टली फिल्म की रिलीज डेट (Kangana Ranaut Emergency)
एक्ट्रेस की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक होने वाली थी, मगर फिल्म को लेकर देशभर में विवाद हो रहा है, जिसकी वजह से सेंसर बोर्ड ने ‘इमरजेंसी’ को सर्टिफिकेट देनी की प्रक्रिया को होल्ड कर दिया है और फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल के लिए टल गई है।
यह भी पढ़ें- कंगना पर नहीं पड़ा रहा ‘इमरजेंसी’ पर हंगामे का असर, विवाद के बीच अनाउंस की नई फिल्म
19 सितंबर को होगा ‘इमरजेंसी’ का फैसला
सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने की वजह से मुश्किलों में पड़ गई है। फिल्म के मेकर्स ने सर्टिफिकेट न मिलने पर बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था। अब कोर्ट ने (CBFC) यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को आदेश दिया है कि 18 सितंबर को ‘इमरजेंसी’ के सर्टिफिकेट पर फैसला ले। बॉम्बे हाईकोर्ट इसके बाद 19 सितंबर को इस याचिका पर सुनवाई करेगा।
फैंस को भाया ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ इन दिनों विवादों में घिरी हुई नजर आ रही है। फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर 14 अगस्त को जारी किया गया था।