श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

अभिषेक-ऐश्वर्या अब नहीं होंगे अलग !


ऐश्वर्या-अभिषेक के तालक की खबरों को लेकर जो फैन्स दुखी थे उनके लिए एक बड़ी खबर, बड़ी खबर ये कि अब दोनों का तलाक नहीं हो रहा। अब आप भी एक्ता कपूर के सीरियल की तरह रिएक्शन मत देने लगिएगा। इस बात का खुलासा हुआ ऐश्वर्या की एक पोस्ट से.. आप सोचेंगे कि क्या ऐश्वर्या ने खुद Declare किया। क्या ऐश-अभिषेक के बीच सब ठीक हो गया..अरे बाबा इतने सारे सवाल अपने दिमाग में मत लाइए.. चलिए बताते हैं।

5 फरवरी को अभीषेक बच्चन ने अपना 48 वां Birthday मनाया.. जिसके लिए पूरे बच्चन परिवार ने भर भर कर पोस्ट डाला.. बहन, पापा और भांजी तक ने किया विश किया.. यहां तक की फैन्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए खूब प्यार लुटाया.. लेकिन लेकिन लेकिन.. इस बार तो ऐश्वर्या ने भी surprise दे दिया.. बर्थ डे पर अभिषेक को सोशल मीडिया पर ऐसे विश किया कि मीडिया के मुंह पर ताला लग गया..

https://www.instagram.com/p/C2917CiSSF_/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8a2638a3-e0a3-498f-b544-668c89a2f6e9&img_index=1

ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक को विश करने के लिए दो फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आ रही हैं. वहीं एक दूसरी फोटो अभिषेक के बचपन की है. इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-
‘आपको जन्मदिन की बहुत मुबारकबाद. बहुत खुशी, प्यार, शांति और अच्छी सेहत के साथ भगवान आशीर्वाद दें . ऐसे ही चमकते रहो!’

ऐश्वर्या ने जो दूसरी तस्वीर शेयर की है, वो अभिषेक बच्चन के बचपन की है। फोटो में वो स्माइल करते दिख रहे हैं और काफी क्यूट लग रहे हैं। उनका ये बचपन वाला पुराना अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है। ऐश्वर्या के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए फैंस भी अभिषेक को विश कर रहे हैं।

हांलाकि ऐश्वर्या का ब्रथ डे विश काफी देर से आया, तो अटकले ये लगनें लगीं कि शायद ऐशवर्या जानबूझ कर अभिषेक को विश नहीं करना चाहतीं। उसके बाद अफवाहों का दौर एक बार फिर से शुरु हो गया था। लोगों को लगा था शायद अब तलाक हो कर ही रहेगा। लेकिन, देर से ही सही पर ऐश ने पतिदेव के लिए Instagram पर एक बर्थ डे विश छोड़ ही दी। हांलाकि बर्थ डे मेसेज बिलकुल सिंपल था.. लेकिन अभिषेक के साथ फोटो शेयर कर के उनहोने ये बता दिया कि उनके बीच सब ठीक है।

वहीं दूसरी तरफ Abhishek Bachchan की बहन Shweta Nanda ने अपने इंस्टा हैंडल पर उनके साथ एक बचपन की तस्वीर डाली। पुरानी फोटो के साथ, उन्होंने अपने छोटे भाई के लिए एक बेहद प्यारा नोट भी लिखा। तस्वीर के साथ श्वेता ने लिखा, ‘ऐसा नहीं है- If you know, you know, यह केवल आप जानते हैं और मैं जानती हूं। यह आपका बड़ा दिन है मेरे छोटे भाई- आशा है कि आप गाने का आनंद लेंगे। आपसे बहुत प्यार है।’

https://www.instagram.com/shwetabachchan/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3788ae0b-441a-4d4d-8695-3610dcd525f1

इस बीच, अभिषेक की भांजी नव्या नवेली नंदा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोपी पर अपने फेवरेट मैन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। नव्या ने अपने मामू की एक पुरानी फोटो पोस्ट की, जिसमें बेबी अगस्त्य नंदा के साथ छोटी नव्या भी थीं। फोटो पर उन्होंने लिखा, सभी के फेवरेट को जन्मदिन मुबारक हो, खासकर मेरे फेवरेट को।’ यहां तक की अमिताभ ने भी अपने बेटे को सबसे पहले विश किया..

खैर ये दिखावा है या सच ये तो हम नहीं जानते.. लेकिन aishwarya का ये मूव वाकई काबिले तारीफ है.. हांलाकि बीच में दोनों के अलग होने की खबरों ने काफी तूल पकड़ा था.. लोगों ने तो यहां तक मानना शुर कर दिया था कि दोनों के बीच खटपट की वजह श्वेता बच्चन हैं..यहां तक की लोग तो ये भी नोटिस करने लगे थे कि ऐश-अभिषेक साथ हो कर भी साथ नहीं हैं.. कई ईवेंट्स पर साथ दिखते हैं.. पर साथ आते-जाते नहीं..
खैर अब ऐश की इस पोस्ट के बाद लग रहा है कि बच्चन परिवार में शांति आ गई है.. आपस की खटपट शायद दूर हो गई है..चलिए हमारी तरफ से भी अभिषएक बच्चन को Belated Happy birthday..


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

BJP Leader Shot Dead
हरियाणा के सोनीपत में BJP नेता की हत्या, जानें पूरा मामला
ASI Murder in Munger
बिहार के मुंगेर जिले में पुलिसकर्मी की हत्या, जानें क्या है मामला
Gold Rate Today
फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानें कैसा है आपके शहर का रेट
Weather Forecast Today (6)
उत्तर भारत में फिर से बदलने वाला है मौसम, जानें अपने शहर का हाल
Aaj Ka Rashifal
इन राशियों पर रहेगी शनि की कृपा, जानें कैसी रहेगी आपकी राशि
Holika Dahan 2025
Holika Dahan 2025: कब और कितने बजे होगा होलिका दहन, यहां जानें सबकुछ