अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 96वें अकादमिक अवार्ड यानी ऑस्कर अवार्ड 2024 हो रहे हैं। इस सेरेमनी में जॉन सीना को बिना कपड़ों के देखा गया, जिसके बाद हंगामा मचना लाजमी था। जॉन सीना ने ऑस्कर 2024 में न्यूड पहुंचकर सबको झुका दिया आपको बता दें जिम किमल शो को होस्ट कर रहे थे। वह 50 साल पहले की बात मंच पर कर रहे थे जब एक अवार्ड प्रेजेंटेशन के दौरान एक न्यूड सेक्स अवॉर्ड शो के मंच पर पहुंचता है। इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर इस मंच पर ऐसा होता तो कैसा लगता इसके कुछ ही देर के बाद जॉन सीना को स्टेज पर छुपाते देखा गया। जिम और जॉन ने प्रैंक तैयार किया था। जिसे जॉन ने करने से मना कर दिया था। इसके बाद जॉन सीना ने बेस्ट कॉस्ट कॉस्टयूम डिजाइन का अवार्ड न्यूड करते हुए ही प्रेजेंट किया। इस दौरान जॉन ने कहा कॉस्टयूम जरूरी है। बाद में जिम केवल ने उन्हें पर्दे में लपेट लिया।
Christopher Nolan accepts his first Oscar for Achievement in Directing for “Oppenheimer.”#Oscars#Oscars2024https://t.co/X7unxQW0XY pic.twitter.com/sSS0yqMOET
— ABC News (@ABC) March 11, 2024
ऑस्कर 2024 में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवार्ड ‘जॉन का इंटेरेस्ट’ फिल्म को मिला। डायरेक्टर जोनाथन ब्लेजर ने अपनी स्पीच के दौरान गज और इजराइल में चल रहे युद्ध की बात करके लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया।
"Probably I will be the first director on this stage who will say I wish I never made this film."
— ABC News (@ABC) March 11, 2024
Mstyslav Chernov, Michelle Mizner and Raney Aronson-Rath accept the Oscar for Best Documentary Feature Film for "20 Days in Mariupol."#Oscars#Oscars2024https://t.co/X7unxQW0XY pic.twitter.com/RRuTIn1pYT
ऑस्कर 2024 में फिल्म गॉडजिला माइनस वन को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवार्ड मिला फिल्म की टीम ने इस अवार्ड को रिसीव किया था।
बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवार्ड फिल्म ओपेन हाइमर के लिए जेनिफर लाइन को मिला। जेनिफर का यह पहला ऑस्कर अवार्ड है उन्हें ऑस्कर में पहली बार नॉमिनेट किया गया था।
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवार्ड थे लास्ट रिपेयर शॉप कोमिला वहीं बेस्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म फीचर 20 डेज इन मेरी यू पोलका अवार्ड कोमिला एफएम यूक्रेन और उसे योर यूक्रेन और रूस के युद्ध को दर्शाती है।