भारतीय रिजर्व बैंक ने साफ शब्दों में स्पष्ट कर दिया है कि पेटीएम पैमेंट बेंक (paytm payment bank limited) को लेकर लिया गया फैसला किसी भी स्थिति में बदला नहीं जाएगा। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि ये फैसला ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से पेटीएम बैंक की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। फिनटेक फिनटेक फर्म के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने बीते दिनों वित्त मंत्रालय और आरबीआई से इस मामले में पुनर्विचार करने का आग्रह किया था, लेकिन RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने पेटीएम पर लिये गये एक्शन को लेकर साफ इंकार कर दिया और कहा कि paytm payment bank के खिलाफ की गई कार्यवाही पर किसी भी तरह का पुनर्विचार नहीं किया जाएगा। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि ग्राहकों के हितों के मद्देनजर paytm की बैकिंग ब्रांच पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के खिलाफ कारर्वाई करने का फैसला लिया गया है।
RBI गवर्नर ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक के बाद कहा कि मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मामले में लिए गए निर्णय पर दोबारा विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब हम कोई फैसला लेते हैं, तो उसके सभी पहलुओं का मूल्यांकन और गहन चर्चा के बाद लेते हैं, जो सार्वजनिक हित में होते हैं।
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते 31 जनवरी को पेटीएम की बैंकिंग शाखा Paytm Payment Bank की सेवाओं पर आने वाली 29 फरवरी 2024 से बैन का आदेश जारी किया था। रिजर्व बैंक ने गैर-अनुपालन और सुपरवाइजरी चिंताओं पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ नियामक कार्रवाई का आदेश दिया था। इसने बैंक से कस्टमर अकाउंट, वॉलेट, FASTags, NCMC कार्ड में डिपॉजिट, ट्रां जेक्शन, प्रीपेड और टॉप-अप को रोकने के लिए कहा है। इसके साथ ही 29 फरवरी 2024 के बाद से कोई भी नया ग्राहक बनाने पर प्रतिबंध लगाया है।