सजा सुनते ही मुख्तार अंसारी ने अदालत के सामने कहा हुजूर मैं बुजुर्ग हूं मैं बीमार हूं इसके जवाब में जज ने कहा इसका अपराध इससे भी बड़ा है।
अदालत ने मुख्तार अंसारी को दूसरी बार उम्र कैद की सजा सुनाई। इससे पहले अवधेश राय हत्याकांड में उन्होंने सजा सुनाई थी अब गाजीपुर के फर्जी लाइसेंस मामले में उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। यह सजा करीब 33 साल पुराने केस में सूज सुनाई गई है। बुधवार को दोषी माफिया मुख्तार अंसारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए इस दौरान न्यायाधीश अवनीश गौतम की गौतम ने उन्हें सजा सुनाई तो मुख्तार अंसारी गिर गिराने लगा। बांदा जेल में वह सिर पड़कर बैठ गया। अपने बचाव पक्ष में मुख्तार अंसारी ने बस इतना कहा ‘मैं बुजुर्ग हूं मैं बीमार हूं’, इसके जवाब में जज ने जवाब दिया और कहा आपका अपराध इससे भी बड़ा है।
माफिया मुख्तार अंसारी साल 2005 से जेल में बंद है। करीब 18 साल से ज्यादा वह जेल की सलाखों के पीछे है अभी तक इस माफिया पर 20 मामले विचार अधीन है। जिससे साफ होता है, कि इनका इतिहास इनका आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। अभी तक माफिया अंसारी की 608 करोड रुपए की अपराध से अर्जित की हुई संपत्ति को जब्त किया जा चुका है।