CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर में मेगा रोजगार और ऋण मेला कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एक हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उद्यमियों को ऋण और लगभग आठ हजार युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन बांटे। साथ ही सीएम योगी ने जनपद के विकास के लिए 745 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।
सीएम योगी ने कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘लाल टोपी’ वाले लोग ‘काले कारनामों’ के लिए जाने जाते हैं। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश के अंदर अराजकता पैदा करने का कोई अवसर नहीं छोड़ती। अयोध्या के अंदर एक सपा नेता ने निषाद बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया और सपा मुखिया उसके खिलाफ कार्रवाई करने की जगह उसका समर्थन करते दिखाई दे रहे थे।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 3 आतंकवादी किए ढेर
सीएम ने कहा कि लखनऊ में एक बेटी अपने पिता के साथ मोटर साइकिल से चल रही है, अचानक बरसात होती है, पानी भरता है और इनके (सपा) गुंडों ने लड़की को सड़क पर गिराने का काम किया था। उन्होंने कहा कि इतिहास के पन्नों को पलट कर देखेंगे तो काले कारनामों से इनका इतिहास भरा पढ़ा है। लाल टोपी है, लेकिन यह लोग काले कारनामों के लिए जाने जाते हैं।