Indian Women’s Team: ICC Women’s T20 World Cup 2024 का तीन अक्टूबर से आगाज हो रहा है। इस विश्वकप के लिए भारतीय महिला टीम का आज चयन किया गया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम 3 से 20 अक्टूबर के बीच यूएई में इस टूर्नामेंट में शिरकत करेगी।
Women’s T20 World Cup के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम का चयन किया गया है। बीसीसीआई ने तीन खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर भी रखा गया है।
भारतीय टीम को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है। भारतीय टीम इस विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत चार अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। इस विश्वकप में 6 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा।
इस भारतीय टीम में अनुभवी व युवा खिलाड़ियों का बैलेंस बनाया गया है। टीम में बतौर ओपनर स्मृति मंधाना व शेफाली वर्मा का चयन किया गया है। वहीं मध्यक्रम में कप्तान हरमनप्रीत, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा व ऋचा घोष पर होगी।
ये भी पढ़ें- महिला टी20 विश्व कप 2024 का 3 अक्टूबर को होगा आगाज, भारतीय टीम का नहीं हुआ चयन
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो रेणुका, पूजा वस्त्राकर पर तेज गेंदबाजी की कमान होगी, वहीं राधा यादव, दीप्ति स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाएंगी। टीम में उमा छेत्री, तनुजा कंवर व साइमा ठाकुर को रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में टीम में चुना गया है।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डी, दयालन हेमलता, आशा सोभना, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, सजना सजीवन
रिजर्व खिलाड़ी: उमा छेत्री (विकेटकीपर), साइमा ठाकुर, तनुजा कंवर