श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

संबित पात्रा या अरूप पटनायक, पुरी सीट पर किसका होगा कब्जा?

Lok Sabha Election 2024 Sixth Phase Voting: इस बार बीजेपी के संबित पात्रा के सामने बीजेडी के अरूप पटनायक हैं। यह निर्वाचन क्षेत्र बीजेडी का गढ़ रहा है। इस सीट पर जब बीजेपी और बीजेडी सहयोगी थे, तब ब्रज किशोर त्रिपाठी ने 1998,1999 और 2004 में बीजेडी...
Arup Patnaik | Sambit Patra | bjp | bjd | loksabha election 2024 | loksabha election 2024 6 phase voting | shreshth bharat

Lok Sabha Election 2024 Sixth Phase Voting: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज 58 सीटों पर मतदान जारी है। ओडिशा की पुरी सीट से वर्तमान में बीजेडी के पिनाकी मिश्रा सांसद हैं। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में संबित पात्रा को हराया था। इस बार बीजेपी के संबित पात्रा के सामने बीजेडी के अरूप पटनायक हैं। यह निर्वाचन क्षेत्र बीजेडी का गढ़ रहा है। इस सीट पर जब बीजेपी और बीजेडी सहयोगी थे, तब ब्रज किशोर त्रिपाठी ने 1998,1999 और 2004 में बीजेडी के लिए सीट जीती थी। उसके बाद बीजेडी ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया और वह यहां से अकेले लड़ी और पिनाकी मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया। इसके बाद पिनाकी मिश्रा ने 2009, 2014 और 2019 के सभी चुनावों में जीत हासिल की।

आपको बता दें, इस बार बीजेडी ने पिनाकी की जगह अरूप पटनायक को मैदान में उतारा है, जिन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में भुवनेश्वर से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, कांग्रेस ने सुचरिता मोहंती को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने वहां से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए फंड देने से मना कर दिया था।

बता दें, कांग्रेस उम्मीदवार सुचरिता ने बताया कि उन्होंने पार्टी के केसी वेणुगोपाल को एक पत्र लिखा था, लेकिन पार्टी की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया था। उनके नाम वापस लेने के बाद कांग्रेस ने पुरी लोकसभा सीट से जयनारायण पटनायक को उम्मीदवार बनाया है।

पुरी लोकसभा सीट से भाजपा ने एक बार फिर संबित पात्रा पर दांव खेला है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से उन्हें हार मिली थी। वहीं, बीजेडी ने तीन बार के सांसद पिनाकी मिश्रा की जगह अरूप पटनायक को मैदान में उतारा है। बसपा ने शांतनु कुमार दास को तो वहीं एसयूसीआई ने सुभाष चंद्र भई को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसी सीट से दो निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप कुमार और शोभा पांडे चुनाव लड़ रहे हैं।
अगर, 2014 के मतदाताओं के आंकड़ों की बात करें तो यहां पर मतदाताओं की संख्या 14 लाख 4 हजार 581 थी। साल 2014 के चुनाव में बीजेड़ी के पिनाकी मिश्रा को जीत मिली थी।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

WPL 2025 Final Prize Money
WPL 2025 फाइनल जीतने वाली टीम को कितनी मिलेगी प्राइज मनी, यहां देखें
DC vs MI, WPL 2025 Final Live Streaming
DC और MI के बीच WPL का फाइनल मुकाबला आज, जानें कहा देखें लाइव स्ट्रीमिंग
Delhi CM Rekha Gupta (3)
दिल्ली की CM ने पूर्व सीएम साहिब सिंह को किया याद, प्रवेश को कहा छोटा भाई
MI vs DC Head to Head Records
WPL में MI और DC के बीच फाइनल मुकाबला आज, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
Abu Khadija
मारा गया ISI प्रमुख अबु खदीजा, इराक के PM मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने की पुष्टि
BJP Leader Shot Dead
हरियाणा के सोनीपत में BJP नेता की हत्या, जानें पूरा मामला