हाल ही में सामने आए लोकसभा चुनाव (lok sabha election) के नतीजों में दो बातों ने देशभर की जनता को चौंकाया है… पहली ये कि जो बीजेपी (bjp) एक साल से 400 पार करने का ढोल पीट रही थी वो बहुमत का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाई है. दूसरी वजह ये है कि जिस यूपी (up) को हमेशा से केंद्र की सत्ता का रास्ता माना जाता रहा है वहीं पर बीजेपी (bjp) ने सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन क्यों किया है. यानी जिस यूपी में 2019 के आम चुनाव में बीजेपी (bjp) को बंपर जीत मिली थी वहां अब वो इतिहास नहीं दोहराया जा सका. तो फिर कौन है इसका ज़िम्मेदार… क्यों यूपी (up) में बीजेपी (bjp) के इस शर्मनाक प्रदर्शन के लिए को लेकर कई सवाल खड़े हुए लिए सिर्फ योगी को ही बलि का बकरा बनाया जा रहा है और क्यों अब योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) के सियासी करियर पर इसका असर देखा जा रहा है।