जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) में एक खूबसूरत सी जगह है शक्सगाम घाटी (shaksgam valley), भारत (india) का स्विट्जरलैंड (switzerland) मानी जाने वाली इस घाटी को ट्रांस काराकोरम ट्रैक्ट भी कहा जाता है। शक्सगाम वैली (shaksgam valley) अब पाकिस्तान (pakistan) अधिकृत कश्मीर POK में है। इसी घाटी के 5,180 वर्ग किलोमीटर के भारतीय इलाके को पाकिस्तान ने 1963 में एक समझौते के तहत गैरकानूनी तरीके से चीन को दे दिया था। इस समझौते को चीन-पाकिस्तान (china-pakistan) सीमा समझौता भी कहा जाता है, हाल ही में भारत ने शक्सगाम घाटी (shaksgam valley) में सड़क बनाने की कोशिशों का चीन के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है।