Lok Sabha Election: RSS और BJP का दशकों पुराना नाता है ये हम सब जानते हैं। ये भी जानते हैं कि सीधे तौर पर संघ राजनीति नहीं करता, लेकिन देश की राजनीति में अच्छा खासा दबदबा ज़रूर रखता है। तीन बार भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister) बन चुके नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उसी शाखा से आते हैं, जिसने अब तक देश को 10 राज्यों में मुख्यमंत्री (Chief Minister) और 16 राज्यों में राज्यपाल दिए हैं। चुनाव चाहे लोकसभा (Lok Sabha) का हो या विधानसभा (Vidhan Sabha) का, इसमें टिकट मिलना हो या मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक, कहा जाता है कि बीजेपी का रिमोट कंट्रोल RSS के हाथ में ही रहता है, लेकिन अब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) हो जाने के बाद, या फिर कह सकते हैं बीजेपी (BJP) के उम्मीद से खराब प्रदर्शन के बाद BJP और RSS के मतभेद अब मनभेद में बदल चुके हैं।