उन्होंने कहा, ‘ईडी, सीबीआई, एनएसए हेड अजित डोभाल…’ तभी सत्ता पक्ष के सांसद शोर शराबा करने लगते हैं. इसी बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उनको बीच में ही टोका. बिड़ला ने संसद के नियम का हवाला देते हुए कहा, ‘आपने (राहुल गांधी) और आपके सहयेगियों ने शपथ पत्र में कहा था कि सदन में जो मौजूद नहीं है उसका नाम नहीं लेंगे, पर ऐसा क्यों कह रहे हैं?’ इसपर राहुल गांधी ने कहा कि आप कहते हैं तो मैं नाम हटा देता हूं.’