तो सुना आपने जब से योगी (yogi) का फरमान आया है कि मुसलमानों को अब अपनी दुकानों पर नेमप्लेट (nameplate) लगानी होगी फलों और ठेले वालों को भी ठेलों पर अपना नाम लगाना होगा. जबसे पूरा विपक्ष योगी पर हमलावर हो गया है, और इस लिस्ट में अब संजय सिंह (sanjay singh) का नाम भी शामिल हो गया है. आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (sanjay singh) ने बीजेपी (bjp) और यूपी (up) की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. कांवड़ यात्रा (kanwar yatra) के संबंध में CM योगी के फरमान को लेकर वो भड़क गए हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कतर, सऊदी अरब (saudi arab), ईरान (iran) के मुसलमानों से ख़रीदा गया तेल कांवड़ DJ और पुलिस वैन में इस्तेमाल नहीं होगा. संजय सिंह (sanjay singh) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) X पर लिखा, ”चुनाव हारने के बाद BJP का PDA के ख़िलाफ़ अभियान