भारत (India) और रूस (Russia) की दोस्ती 7 दशक से भी ज्यादा पुरानी और गहरी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Russian president Vladimir Putin) के बीच तो इतनी अच्छी दोस्ती है, जिसे पूरी दुनिया जानती है. तभी तो पुतिन कई बार खुले मंच से खुलकर पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ कर चुके हैं. ऐसे में अब 8 से 9 जुलाई तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) रूस (russia) के दौरे पर हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) और राष्ट्रपति पुतिन (putin) के बीच अहम बातचीत होनी है. ऐसे वक्त में दोनों ही देश भारत-रूस (india-russia) के संबंधों को और गहरा करने रणनीतिक साझेदारी को नया आयाम देने को प्रतिबद्ध होंगे. मोदी-पुतिन (modi-putin) की वार्ता में रूस-यूक्रेन (russia-ukraine) युद्ध से लेकर इजरायल-हमास युद्ध (israel-hamas war) समेत कई वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हो रही है. ऐसे में अमेरिका (america) समेत पूरे पश्चिम की निगाहें इस अहम वार्ता पर टिकी