10 साल बाद इस बार लोकसभा (Lok Sabha) में एक मजबूत विपक्ष होगा.जिसके पास अपनी एक ताकत होगी. ऐसे में उम्मीद है कि विपक्ष मजबूती के साथ मुद्दों को उठाएगा और सरकार से सवाल करेगा..क्योंकि इस बार विपक्षी की हालत और सूरत दोनों काफी बदली हुई हैं.. आज से 18वीं लोकसभा के सत्र (Lok Sabha Session) की शुरूआत हो चली है, लेकिन इस बार की लोकसभा थोड़ी बदली-सी नजर आएगी,पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कार्यकाल में पहली बार बीजेपी (BJP) बहुमत से नीचे सिमट गई है,सहयोगी दलों को मिलाकर भी संख्या 293 ही पहुंची,दूसरी तरफ विपक्ष इस बार 234 सीटों के साथ काफी मजबूत है,लोकसभा में इस बार नेता प्रतिपक्ष भी होगा,यानी इस बार लोकसभा में सरकार की वैसी धमक नहीं रहेगी, जैसी पिछले दो कार्यकाल में थी।