अभिनेता रणबीर कपूर (Actor Ranbir Kapoor.) को गुस्सा नहीं आता है.उन्होंने एक इंटरव्यू में इस राज का पर्दाफाश किया है। रणबीर कपूर बीते जमाने के सुपरस्टार दिवंगत ऋषि कपूर(Late superstar Rishi Kapoor) के बेटे हैं। रणबीर (Ranbir Kapoor) ने एक इंटरव्यू में बताया है कि पापा ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) कई बार अपने फैंस के साथ बुरा बर्ताव करते थे, ऑटोग्राफ लेने वालों को डांट दिया करते थे.. पापा का ये व्यवहार देखकर उन्होंने ये फैसला लिया था कि बिना वजह किसी पर गुस्सा नहीं करेंगे और वे इस पर कायम हैं।
Ananya चाहती हैं Traditional Wedding! Hardik Pandya के साथ Affair की खबरों के बीच वायरल हुआ वीडियो