Vinoba Bhave: श्रेष्ठ भारत और श्रेष्ठ महाराष्ट्र का The Zero Mile Show चुनाव में हर गंभीर मुद्दे पर बात कर रहा है। हमने आपको बापू के वर्धा आश्रम से आपको दिखाया कि गांधीजी के विचारों को आजकल राजनीति में कौन कितनी अहमियत दे रहा है। हमने बाबासाहेब आंबेडकर की दीक्षाभूमि, नागपुर से दिखाया कि बाबासाहेब की विरासत का असली हकदार कौन है.. अब श्रेष्ठ भारत और श्रेष्ठ महाराष्ट्र की टीम पहुंची है कोंकण… गांधी जी के प्रिय और देश में भूदान आंदोलन के प्रणेता आचार्य विनोबा भावे की जन्मस्थली रायगड जिले के गागोदे गांव में.. जहां विनोबा भावे की स्मृतियां आज भी बिखरी पड़ी हैं। विनोबा भावे के भूदान आंदोलन ने देश में हजारों एकड़ जमीन गरीबों को दिलवा दी.. अब उनकी विचारधारा पर कौन चल रहा है, उनके विचारों की राजनीति में कितनी अहमियत बची है—देखिए The Zero Mile Show श्रेष्ठ महाराष्ट्र के कंसल्टिंग एडिटर पराग पाटिल और श्रेष्ण भारत की कोंकण ब्यूरो चीफ तृप्ति पारसनीस के साथ