लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पांचवें चरण (Fifth Phase) में आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 14 सीटों पर मतदान (Voting) हो रहा है। सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में पहुंचे हुए दिख रहे हैं। इन 14 लोकसभा सीटों में राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत अमेठी (Amethi) रायबरेली (Raebareli) गोंडा (Gonda) कैसरगंज (Kaiserganj) झांसी (jhashi) ललितपुर (laltipur) जैसी हाइ प्रोफ़ाइल सीटें आती है। कई दिग्गजों की किस्मत आज EVM में कैद होने जा रही है लेकिन सुबह से ही मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। जब तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंचा हुआ है और ऐसे में चुनाव आयोग के चिंता भी बढ़ी हुई है। कि कहीं मतदान प्रतिशत भीषण गर्मी के चलते कम ना हो जाए। राजधानी लखनऊ के नरही इलाके के राजकीय विद्यालय में श्रेष्ठ भारत की टीम ने पहुंचकर लोगों से बात की कि वह किन मुद्दों पर अपने जन प्रतिनिधि को और सरकार को चुने जा रहे हैं।