इस बार रामनवमी पर रामलला की एक अनोखी तस्वीर आपको नजर आएगी जब सूर्य की किरणे रामलला का तिलक करती हुई नजर आएंगी। जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई हैं और तो और इसे दिखाने के लिए 100 LED स्क्रीन से अयोध्या में प्रसारण होगा। सूर्य की किरणें 17 अप्रैल को दोपहर ठीक 12 बजे मंदिर की तीसरी मंजिल पर लगाए गए ऑप्टोमैकेनिकल सिस्टम के जरिए गर्भगृह तक आएंगी। यहां किरणें दर्पण से परावर्तित होकर सीधे रामलला के मस्तक पर 4 मिनट तक रहेंगी।