Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने समाजवादी पार्टी (samajwadi party) और कांग्रेस (congress) को उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में जो विजय दिलाई है वो किसी तुक्के से नहीं मिली है, अखिलेश (akhilesh) ने जिस तरह से मुद्दे चुने, प्रत्याशियों का चयन किया, गठबंधन से सीट शेयरिंग (seat sharing) की वो सब उनकी परिवक्वता का प्रमाण है। जाहिर है कि अखिलेश (akhilesh) अब कई लोगों के लिए चुनौती खड़ी करने वाले हैं, और इसलिए अब वो दिल्ली (delhi) की राह पकड़ने को तैयार है और अपने नेशनल ड्रीम (national dream) को पूरा करना चाहते हैं क्योंकि सपा मुखिया अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने साफ कर दिया है कि फिलहाल वह केंद्र की राजनीति पर फोकस करेंगे। लोकसभा चुनाव (lok sabha election) में शानदार सफलता के बाद अखिलेश यादव (akhilesh yadav) का अगला लक्ष्य 2027 का यूपी विधानसभा चुनाव (up vidhansabha election) है। बावजूद इसके उन्होंने दिल्ली (delhi) को प्राथमिकता दी है। इसके पीछे अखिलेश (akhilesh) की दोहरी रणनीति मानी जा रही है।