देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का प्रकोप जारी है.. दिल्ली (Delhi) का हाल तो ये है कि यहां आग बरस रही है.. हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां का पारा 49 डिग्री तक पहुंच गया.. .ऐसा हाल सिर्फ दिल्ली या आसपास के इलाकों का ही नहीं है.. IMD यानी की India Meteorological Department के मुताबिक देश के 17-18 हिस्सों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी दर्ज की गई है.. ऐसे में बिना AC के इस्तेमाल के कैसे रख सकते हैं अपने घर को ठंडा, क्या radiant cooling हो सकती है कारगर साबित और क्या है heat Island..
