Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद में कथित गौरक्षकों ने 12वीं के छात्र आर्यन मिश्रा को मार डाला। इस हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। आर्यन को गौतस्कर समझ उन गुंडों ने गोली मार दी जो खुद को गौरक्षक कहते हैं। इन कथित गौतस्करों को गोली चलाने का अधिकार आखिर कौन देता है? अब इस मामले में एक औऱ बड़ा खुलासा हुआ है.. हत्या का आरोपी अनिल कौशिक कह रहा है कि उसे पता होता कि जिस कार पर उसने गोली चलाई .. उसमें सवार हिंदू हैं.. तो वह उन्हें नहीं मारता। ‘मुसलमान’ समझ के मार डाला.. आखिर 21वीं सदी में ये कैसी गौरक्षा है, ये कैसा कानून है जहां किसी को ‘मुसलमान’ समझ कर किसी इंसान को मार डालने की छूट मिल जाती है।