गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना पर इन दिनों संकट के बादल मंडरा रहे हैं… मोदी सरकार के पीएम बनने के बाद और आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों करोड़ों ज़रूरतमंदों ने इसका लाभ उठाया है… इस योजना के जरिए आम गरीब जनता का काफी फायदा भी हुआ है. लेकिन अब इस योजना को लेकर प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर्स की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है, जो योजना के लाभार्थियों और सरकार के हित में नहीं है. दरअसल IMA के अध्यक्ष रोहित सडाना ने बताया है कि ये योजना बहुत अच्छी है और करनाल में लाखों लोगों ने इसका लाभ भी उठाया है लेकिन अब पोर्टल में कुछ तकनीकी खामियां आ रही हैं जिसकी वजह से फिलहाल मरीज़ों का इलाज बंद कर दिया गया है. सरकार को इन खामियों पर जल्द से जल्द ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया गया तो लाभार्थी तक इस योजना का लाभ नहीं पहुंच सकेगा.