लोकसभा (Lok Sabha) में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (LOP Rahul Gandhi) और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cabinet Minister Shivraj Singh Chauhan) आमने-सामने आ गए। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि किसानों को उनकी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) नहीं मिल रहा है। जिस पर शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि राहुल गांधी गलत बयानबाजी कर रहे हैं। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी सोमवार को पहली बार संसद में बोले। उन्होंने कहा कि किसान का कर्जा माफ होना चाहिए और उसे एमएसपी मिलनी चाहिए। आपकी सरकार ने कह दिया कि किसान का कर्जा माफ नहीं होगा और एमएसपी नहीं मिलेगी। राहुल की इस बात पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan) भड़क गए। उन्होंने राहुल को इस बयान को साबित करने की चुनौती दे डाली।