Hajj yatra: हमारे देश भारत से ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से हज यात्रा (Hajj yatra) करने के लिए लाखों मुसलमान सऊदी अरब (Saudi Arab) जाते हैं. जिससे अरब प्रशासन को हज़ारों करोड़ की कमाई भी होती है. फिर भी वहां जाने वाले यात्रियों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिसे लेकर इस बार सऊदी अरब सरकार (Saudi Arabia Government) और प्रशासन की खूब खिंचाई की जा रही है. भीषण गर्मी से हज यात्रियों की हो रही बेहिसाब मौतें औऱ वहां से आ रही तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक हज यात्रा का समापन तो तीन दिन पहले हो चुका है लेकिन अभी तक वहां गए यात्रियों की मौत की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. खबरों की मानें तो अब तक हज को गए 900 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो चुकी है. कई विडियोज़ में तो सड़क किनारे ही लोगों की लाशें पड़ी दिखाई दे रही हैं जो सऊदी प्रशासन की नाकामी का गवाही दे रही हैं.