इस सयम तो उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में योगी बनाम केशव प्रसाद मौर्य (yogi vs keshav prasad maurya) की सियासी लड़ाई भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में यूपी (up) में बीजेपी (bjp) का एक वीकेट गिर चुका है. यानी दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर (sonam kinnar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है,और संगठन को मजबूत करने की कसम खाई है. सोनम किन्नर (sonam kinnar) के मुताबिक यूपी चुनाव (up election) में हार के बाद से ही पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया, लेकिन किसी ने भी उस हार की जिम्मेदारी नहीं ली. इसी वजह से सोनम किन्नर (sonam kinnar) ने इस्तीफा दे दिया और उन्होंने खुद सबसे पहले हार की जिम्मेदारी ली. सोनम किन्नर (sonam kinnar) ने कहा है कि उनके लिए भी सरकार से बड़ा संगठन है और वो संगठन को मजबूत करने का काम करेंगी