मनमोहन सिंह के बारे में शुरू करने से पहले आपको बता दें हमने पीएम सीरीज़ के दसवें एपिसोड में अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में आपको विस्तार से बताया था। अटल जी 1999 के चुनाव में एक बार फिर से सरकार बना कर देश की सत्ता पर काबिज़ हुए थे, हालांकि वो पहले भी दो बार भारत का प्रधानमंत्री बन चुके थे लेकिन तब दोनों बार ही उनकी सरकार गिरा दी गई थी, लेकिन 1999 के चुनाव के बाद उन्होने अपना कार्यकाल पहली बार पूरा किया था। साल 2004 आया… अटल बिहारी सरकार अब शाइनिंग इंडिया के नारे के साथ चुनाव मैदान में उतरी, लेकिन 13 मई 2004 को सामने आए नतीजों में वोटर्स ने उन्हें नकार दिया. अब सत्ता की चाबी कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA के हाथ में थी। उस वक्त सोनिया गांधी Congress President थीं और माना ये जा रहा था कि वही देश की प्रधानमंत्री बनेंगी।