Rahul Gandhi Big Statement: सियासत में कब क्या खेल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ खेल इस बार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी (BJP) के साथ हुआ है। घमंड के नशे में चूर और विपक्ष को अपने पैरों की धूल समझने वाली बीजेपी के सामने अब गठबंधन में सरकार चलाने की मजबूरी आ खड़ी हुई है, जिसमें हर कदम पर रोड़े बिछाने को विपक्ष भी बेकरार बैठा है। इस चुनाव में सबसे बड़ा खेल अगर कहीं हुआ है तो वो है यूपी (UP) जहां बीजेपी के पैरों से सियासत की ज़मीन ही खिसक गई है। इसके अलावा पीएम मोदी (PM Modi) भी अपनी सीट मुश्किल से बचा पाए हैं। वैसे तो मोदी ने जबसे चुनाव लड़ना शुरू किया है वो कभी कोई चुनाव नहीं हारे हैं। वो हमेशा अपने आक्रामत तेवर और प्रचंड इरादों से अपने विरोधियों के हौंसले पस्त करते आए हैं। लेकिन दावा किया जा रहा है कि इस बार तो वाराणसी (Varanasi) में ही नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। वो बेहद मुश्किल से ये चुनाव जीत पाए हैं।