राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा में विपक्ष का नेता बनना मंजूर कर लिया है। इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) ने प्रोटेम स्पीकर को इसकी लिखित में जानकारी दे दी है। जिस राहुल गांधी को 10 साल तक पप्पू जैसे संबोधनों से नवाजा गया, जिसका मीडिया से लेकर सोशल मीडिया (Social media) में जमकर मजाक उड़ाया गया.. वो राहुल गांधी अब प्रधानमंत्री (Prime minister) के साथ कई कमेटियों में बैठेंगे, सीबीआई (CBI) , ईडी (ED) और चुनाव आयुक्तों के चयन जैसे फैसलों में शामिल होंगे… प्रधानमंत्री के सामने आंख से आंख मिलाकर बात कर सकेंगे, प्रधानमंत्री के फैसलों से असहमति जता सकेंगे.. यही नहीं दो साल पहले वायनाड (Wayanad) से संसद सदस्यता जाने के बाद उनका बंगला छिन गया था.. अब उन्हें उससे बड़ा बंगला मिलेगा… कैसे हुआ राहुल का मेकओवर.. कैसे संविधान ने दी राहुल को फिर इतनी ताकत