Priyanka Gandhi : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे (Lok Sabha Election Results 2024) कांग्रेस (Congress) के लिए फिर से अच्छा वक्त वापस लेकर आए हैं.क्योंकि इस कांग्रेस से पिछले दोनों चुनावों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 99 लोकसभी सीटों (Lok Sabha Seats) पर अपना कब्ज़ा किया है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गाधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने भी इस बार राय बरेली और वायनाड (Raebareli and Wayanad) , दोनों ही सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज की है.लेकिन संविधान के नियमों के मुताबिक राहुल गाँधी को एक सीट तो छोड़नी ही पड़ेगी. लिहाज़ा गांधी परिवार ने ये तय किया कि राहुल गांधी जिस वायनाड सीट को छोड़ने वाले हैं अब उसी सुरक्षित सीट से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) लड़वाया जाए. यानि देशभर में घूम-घूम कर जो प्रियंका गांधी अभी तक कभी अपनी मां तो कभी भाई के लिए वोट मांगा करती थीं अब वो अपने लिया वायनाड की जनता से वोटों की अपील करती दिखेंगी।