यूपी बीजेपी (up bjp) अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (bhupendra chaudhary) ने लोकसभा चुनाव (lok sabha election) में हार पर अपनी रिपोर्ट बीजेपी आलाकमान को दे दी है। हार की जिम्मेदारी चौधरी साहब खुद ले रहे हैं… अब चौधरी साहब संगठन में होंगे बड़े नेता .. लेकिन जनता में कितने बड़े हैं.. आप जानते हैं.. उधर विधानसभा चुनाव में अपनी सीट हार चुके डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हैं जो दिल्ली से लखनऊ के चक्कर लगा रहे हैं कभी अमित शाह के दरबार में तो कभी किसी संगठन मंत्री या महासचिव के दफ्तर में.. । पिछले हफ्ते में तीन बार दिल्ली की यात्रा कर चुके हैं… लेकिन तय मानिए.. योगी को हटवाने का मंसूबा इतने जल्दी पूरा नहीं होने वाला नहीं हैं.. क्योंकि आंकड़े बताते हैं कि लोकसभा चुनाव में यूपी में मोदी-अमित शाह फेल हुए हैं न कि योगी…। योगी के विरोध में तमाम तर्क गढ़े जा रहे हैं।