रूस और यूक्रेन का युद्ध है कि रूकने का नाम नहीं ले रहा और जो ताबही की तस्वीरें आ रही हैं वो बार बार सिर्फ यही सवाल पूछ रही हैं कि आखिर शांति का दौर कब आएगा कब वो दिन आएगा जब गोला बारूद फटने की अवाजे लोगों को नहीं सुनाई देंगी आखिर कब वो दिन आएगा जब मिसाइलों से बम नहीं दागे जाएंगे लेकिन अब लग रहा है कि वो दिन बेहद करीब है और ऐसा सिर्फ भारत की वजह से ही होगा क्योंकि एनएसए अजित डोभाल रूस में पहुंचे और उनके पास मोदी का एक ऐसा प्लान था जिससे युद्ध रूक सकता है जिसे पीस प्लान कहा जा रहा है