रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने शाहपुर कंडी बैराज बनकर तैयार होने के साथ ही पाकिस्तान के लिए रावी नदी के पानी के प्रवाह को पूरी तरह से रोक दिया है। रावी का 1,150 क्यूसेक पानी अब पाकिस्तान जाने के बजाए जम्मू-कश्मीर में सिंचाई के लिए भेजा जाएगा। गौरतलब है, जम्मू-कश्मीर और पंजाब की सीमा पर शाहपुर कंडी बैराज स्थित है।आपको बता दे भारत ने रावी नदी से पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को रोक दिया है। लगभग 45 साल से भारत रावी नदी पर बांध बना रहा था जो बनकर तैयार हो चुका है और अब रावी नदी का पानी पाकिस्तान तक नहीं जा सकेगा।