कृषि क्षेत्र में ड्रोन एक नई क्रांति के लिए तैयार हैं, क्योंकि कुछ साल पहले देश में जब तिलचट्टों का हमला हुआ था। तब सरकार ने देशभर में खेती को बचाने के लिए ड्रोन (Drone) की मदद ली थी। अब बहुत जल्द ड्रोन से खेती (farming with drones) आम बात हो सकती है। देश के खेत-खलिहानों में आपको कहीं भी ड्रोन उड़ते दिख सकते हैं। इसकी वजह स्वदेशी कंपनी के ‘किसान ड्रोन’ को सरकार से एक अहम मंजूरी मिलना है, जिसके जरिए अब किसानों के लिए स्वदेशी ड्रोन बनाए जा रहे हैं।