महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बज चुका है। 20 नवंबर को मतदान होना है। श्रेष्ठ भारत इस अवसर पर ‘मौका चुनाव का – बात समुदाय की ‘ आपके लिए लेकर आया है। हमारी संवाददाता दीपशिखा सोनी मुंबई में रहने वाले अलग-अलग समुदायों के बीच जा रही है, उनकी समस्याएं सुन रही हैं, उनके मुद्दे उठा रही हैं। मुंबई में 10 लाख से ज्यादा तेलुगू भाषी लोग रहते हैं। आखिर क्या चाहता है मुंबई का ‘ तेलंगाना’, आने वाली सरकार से क्या है उम्मीदें? देखिए ‘मौका चुनाव का – बात समुदाय की’ दीपशिखा सोनी के साथ
